रांची:- रांची लोअर बाजार थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आजाद बस्ती निवासी माजिद आलम, गुदड़ी निवासी जावेद कुरेशी , मिल्लत कॉलोनी निवासी इम्तियाज आलम, मौलाना आजाद कॉलोनी निवासी मोहम्मद तहसीन शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ब्राउन शुगर के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपित छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर आसपास के लोगों को बेचा करते थे। एक पुड़िया की कीमत 500 रुपये है। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है।