
चतरा:- पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा थाना क्षेत्र स्थित एक घर से चार बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। चारों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उनके द्वारा फोन और पोस्टर के माध्यम से मयंक सिंह और प्रदीप गंझु के नाम से कोयला खनन करने वाली कंपनियों से प्रतिमाह रंगदारी मांगी जाती थी।गिरफ्तार बदमाशों में संतोष गंझु, सकेंद्र गंझु, बिहारी गंझु और प्रमोद गंझु शामिल हैं। पुलिस ने 7.65 बोर के दो देशी पिस्टल, .315 बोर का एक देशी कट्टा, 7.65 बोर की 28 गोली, .315 बोर की 5 गोली, दो मैगजीन, विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाइल, R15 यामाहा मोटरसाइकिल और लेवी के 11,150 रुपए बरामद किए गए।
More Stories
मुख्यमंत्री ने महिला विधायकों को शुभकामनाएं दी
बीमारी से पीड़ित को सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह
शहीद जवान को मुआवजा देने का आग्रह