दरभंगा:- पूर्व विधायक सह जदयू नेता डॉ फराज फातमी द्वारा सोमवार को स्थानीय लक्ष्मीसागर (52 बीघा), रोड नं-2 स्थित कृपा स्वीट्स एण्ड टिफिन सर्विस के आउटलेट का उद्घाटन किया गया। मौके पर प्रोपराइटर आशुतोष कुमार मिश्र को बधाइयां देते हुए श्री फातमी के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजयुमो के निर्भय भारद्वाज, कृपा नारायण मिश्र, संतोष कुमार मिश्र, मंतोष कुमार मिश्र, ललित नारायण झा, कमलेश चौधरी, केशव सिंह, मंकेश्वर प्रसाद, प्रमोद ठाकुर, सुशील झा समेत दर्जनों गणमान्य शुभकांक्षी उपस्थित थे।
More Stories
कटिहार रेलमंडल के विभिन्न रेलखंडों पर रेल परिचालन पुनः होगा शुरू : सीपीआरओ
ओवरलोड गिट्टी लदा 13 ट्रक जब्त, 10 लाख 31 हजार जुर्माना वसूला
नालंदा में पेयजल के लिए हाहाकार, आगजनी कर सड़क जाम किया