
आरा:- बिहार में भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और गांजा बरामद कर दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि सेमराव गांव के एक मकान में भारी मात्रा में विदेशी शराब और गांजा रखा गया है। इस सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में नौ क्विंटल से अधिक गांजा और करीब 140 कार्टन विदेशी बरामद की गई है।सूत्रों ने बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई में दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सीवान जिले में सिसवन थाना क्षेत्र के बावनडीह गांव निवासी मंजूर आलम एवं चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव निवासी उमाशंकर सिंह शामिल है।
More Stories
कैमूर में दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दबकर मौत
उद्घाटन के बाद इलेक्ट्रिक बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे नीतीश, कुछ देर बाद हो गया हादसा
पूर्णिया में किसान की चाकू मारकर हत्या