
मुंबई:- देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.84 अरब डॉलर घटकर 584.24 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले आठ जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 75.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 586.08 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। भारतीय रिजर्व बैंक के आँकड़ों के अनुसार, 15 जनवरी को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार में 1.53 अरब डॉलर की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई और यह 36.06 अरब डॉलर रह गया। विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 28.4 करोड़ डॉलर घटकर 541.51 अरब डॉलर पर आ गई। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.7 करोड़ डॉलर घटकर 5.16 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 1.51 अरब डॉलर पर रहा।
More Stories
अनुराग-तापसी एवं अन्य के ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर की छापेमारी
कार्तिक की धमाका का टीजर रिलीज
बॉलीवुड में कमबैक करने के लिये उत्साहित है निमरत कौर