
मुंबई:- विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में बड़ी वृद्धि से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 3.38 अरब डॉलर बढ़कर 545.04 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। इससे पहले 11 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 35.3 करोड़ डॉलर घटकर 541.66 अरब डॉलर रह गया था।
रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आँकड़ों के अनुसार, 18 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.94 अरब डॉलर बढ़कर 501.46 अरब डॉलर पर पहुँच गया। पहली बार विदेश मुद्रा परिसंपत्ति का आँकड़ा 500 अरब डॉलर के पार पहुँचा है। हालाँकि इस दौरान स्वर्ण भंडार 58 करोड़ डॉलर घटकर 37.44 अरब डॉलर रह गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पार आरक्षित निधि 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.65 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 10 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 1.48 अरब डॉलर पर रहा।
More Stories
पिता किसान आंदोलन में, बेटे ने कुश्ती में जीता स्वर्ण, खेती से निकलता है पहलवानी का खर्च
अखिलेश यादव का दावा- BJP ने नहीं किया कोई बड़ा काम, सपा सरकार आने पर युवाओं को मिलेगा रोजगार
सत्याग्रही किसान अब मांग पूरी होने पर ही लौटेंगे : राहुल