
मलाग:- एथलेटिक क्लब बिलबाओ ने स्पेनिश सुपर कप के सेमीफाइनल में रियाल मेड्रिड को 2-1 से मात देते हुए रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बिलबाओ के लिए स्ट्राइकर राउल गार्सिया ने दो गोल किए। यह टीम का नए कोच मार्सेलिनो गार्सिया के मार्गदर्शन में सिर्फ दूसरा मैच है। रियल मेड्रिड ने अच्छी शुरुआत की थी। हेजार्ड ने मौका बनाया था जो गोल में तब्दील नहीं हो पाया। बिलबाओ के लिए पहला गोल 18वें मिनट में राउल ने दानी गार्सिया के पास पर किया। मेड्रिड के डिफेंडर लुकास वाजक्वेज ने इंइगो मार्टिनेज को गिरा दिया और इसी कारण बिलबाओ को पेनाल्टी मिली जिसे गार्सिया ने गोल में तब्दील करते हुए बिलबाओ को 2-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में रियाल मेड्रिड ने वापसी की तमाम कोशिशें कीं लेकिन बिलबाओ के कीपर उनाई सिमोन ने गोल नहीं होने दिया। खेल खत्म होने में 15 मिनट का समय बाकी था तभी करीम बेंजेमा ने गोल कर रियाल मेड्रिड को बराबरी पर ला दिया, लेकिन छह मिनट के इंजुरी टाइम में भी वह बराबरी का गोल नहीं कर सकी।
More Stories
बोलीविया में रेलिंग गिरने से पांच लोगों की मौत
दूसरी बार टला फाल्कन- 9 रॉकेट का प्रक्षेपण
भ्रष्टाचार के मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को तीन साल की सजा