
पान गुटका खरीद -बिक्री करने के आरोप में 5 दुकानदारों को दिया गया नोटिस
मेदिनीनगर:- सदर अनुमंडल पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक के निर्देशानुसार फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने पड़वा मोड़ के विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने प्रतिबंधित पान मसाला के बिक्री की जांच की।जांच के दौरान कई दुकानदार पान मसाला की खरीद बिक्री करते पाए गए।ऐसे सभी दुकानदारों का पान मसाला ऑन स्पॉट नष्ट कर दिया गया।
फूड इंस्पेक्टर ने पड़वा मोड़ के अजित कुमार,रोहित कुमार,कपिल मेहता,दिवाकर पांडेय,शमशान हसन को पान गुटखा बेचने के आरोप में नोटिस जारी किया करते हुए प्रतिबंधित पान गुटखा न बेचने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान फूड इंस्पेक्टर ने सिंह लाइन होटल,सूर्यवंशी लाइन होटल,रोशन फास्ट फूड,मेहता लाइन होटल,सहित कई अन्य ढाबों का भी निरीक्षण किया।
More Stories
बूथ और स्थानीय पंचायत समिति को करें प्रशिक्षित, योग्य कार्यकर्ताओं को दे जिम्मेवारी:धर्मपाल सिंह
रांची की रोशनी – सोलर लैंप सेल में दिखा लोगों का उत्साह
झारखंड में कांग्रेस-झामुमो का अघोषित आपातकाल:दीपक प्रकाश