
साहिबगंज:- साहिबगंज जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ दियारा क्षेत्रों में पानी फैल रहा है। साहिबगंज में गंगा नदी खतरे के निशान से 39 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जलस्तर बढ़ने से इलाके में मक्के की फसल डूब चुकी है और किसान परेशान हैं। इसे देखते हुए साहिबगंज के उपायुक्त ने दियारा प्रभावित क्षेत्रों में घूम कर स्थिति का जायजा लिया है। उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा है कि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को दियारा क्षेत्र से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए प्रेरित करें। ताकि जानमाल के नुकसान को बचाया जा सके। इस बीच साहिबगंज के अपर समाहर्ता सह आपदा प्रबंधन प्रभारी अनुज कुमार प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ से निपटने की तैयारी चल रही है ।
More Stories
ई-समाधान पोर्टल पर 81.15प्रतिशत शिकायतों का निष्पादन
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण का धनबाद बनेगा गवाह
कोरोना वैक्सीनेशन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण