
रांची:- छोटानागपुर बौद्ध सोसाइटी एवं गोरखा जन सहयोग समिति की ओर से शहीद गोरखा चौक नेपाल हाउस,डोरंडा में झंडोत्तोलन किया गया।भारी बारिश के बीच मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने झंडोत्तोलन किया एवं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में झारखंड गोरखा जागरण परिषद के अध्यक्ष रितेश थापा एवं छोटानागपुर बौद्ध सोसाइटी के अध्यक्ष एसके तमांग उपस्थित थे।सामाजिक दूरी का पालन करते हुए झंडोत्तोलन किया गया,राष्ट्रीय गाण गाया एवं मिठाइयां बांटी गई। झंडोत्तोलन के उपरांत गोरखा समाज को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक दूबे ने कहा कि सदियों के संघर्ष के उपरांत गुलामी की जंजीरों से बाहर निकलने एवं शहीदों को नमन करने के लिए आज के दिन स्वतंत्रता दिवस के रुप में हम मनाते हैं और गौरवान्वित महसूस करते हैं। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में रोजी थापा,अरुण प्रधान, सावित्री गुरुंग,रीता गुरुंग ,आरती छेत्री,अनिता मोथे ,शशि तामंग,सपना राई मन बहादुर तमांग ,राम प्रसाद गुरुंग, सागर क्षेत्री ,श्याम राई, कमल गिरी, जीवन ओले,शंकर राणा, द्वारिका राई, पी गुरुंग,केवी तामंग, सौरभ छेत्री मुख्य रूप से उपस्थित थे।
More Stories
शिवहर : पुरनहिया में हथियार के बल पर डेढ़ किलो चांदी की लूट मामले में छापेमारी
बाबूलाल मरांडी का बड़ा बयान, सत्ता में बैठे हुए लोग उग्रवादियों के साथ साठ-गांठ बनाये हुए है
लखीसराय में ऑटो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, एक घायल