
कार ने सीमेंट लगे ट्रक में पीछे से टक्कर मारी
धनबाद:- झारखंड में धनबाद जिले के गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह पांच बजे पूर्वी टुंडी के पगला मोड़ के निकट सड़क दुघर्टना में पांच लोगों की मौत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में सिर्फ कार चालक की जान बची है। उसे गंभीर हालत में धनबाद के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उसी स्थिति भी नाजुक बतायी जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मारी दी, जिसमें दो बच्ची, एक महिला और दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक में सीमेंट लदा था। कार में सवार सभी लोग धनबाद से जामताड़ा की ओर जा रहे थे और कार का नंबर भी धनबाद का ही है।
ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि सुबह-सुबह परिवार के सभी सदस्य घर से निकले थे और संभवतः अंधेरा रहने अथवा चालक को झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। कार ने ट्रक में पीछे से टक्कर मारी और इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को कार से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा गया। पुलिस की ओर से मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।
More Stories
ई-समाधान पोर्टल पर 81.15प्रतिशत शिकायतों का निष्पादन
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण का धनबाद बनेगा गवाह
कोरोना वैक्सीनेशन एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण