फिरोजाबाद:- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में निर्माणाधीन एसटीपी और ईटीपी प्लांट के निरीक्षण के लिए दूसरी बार जोरों शोरों से की जा रहीं तैयारियां एक बार फिर धरी की धरी रह गयीं जब शनिवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी इनके निरीक्षण के लिए नहीं पहुंच पाये।
जिला अस्पताल परिसर स्थित शव विच्छेदन गृह के समीप 5 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से एसटीपी एवं ईटीपी प्लांट बन रहा है जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है और मशीनें भी लग चुकी हैं। इन दोनों प्लांटों का निरीक्षण करने के लिए योजना तैयार की गई थी। जिसके तहत लगभग 15 दिन पूर्व प्रदेश सरकार के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर को निरीक्षण करना था लेकिन वह जिला मुख्यालय तक ही सीमित रह गए वह निरीक्षण करने नहीं पहुंचे । सारी तैयारियां उस समय भी धरी रह गई थी।
अब प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा उक्त प्लांट का निरीक्षण करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था । उपमुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान आज उन्हे इन प्लांटों का निरीक्षण करना था । उपमुख्यमंत्री जिला अस्पताल के 100 शैया के अस्पताल और 200 शैया के अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे भी लेकिन वह किन्ही कारणों के चलते ट्रामा सेंटर से सीधे उषायानी को कूच कर गए और प्लांट के निरीक्षण के लिए की गई सारी तैयारियां यूं ही रह गयी।