
धनबाद:- धनबाद जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत बीसीसीएल ब्लॉक-2 के 14 नम्बर हाजरी के समीप लोहा स्क्रैप की कटिंग कर रहे मजदूरों पर अज्ञात अपराधियों ने एक बार फिर गोलीबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि आधा दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने पहले तो धमकी देते हुए काम बंद करने को कहा।
सभी हथियार से लैस भी थे,जिसके बाद उन लोगों ने फायरिंग भी की और दो बम फोड़े और वहां से चले गए।ठेकेदार की माने तो पहले भी फायरिंग बमबाजी हुआ था।उस समय नामजद मामला दर्ज कराया गया था।पुलिस के वरीय अधिकारियों से भी सुरक्षा और स्क्रैप उठाने को लेकर गुहार लगाया गया था।लेकिन ऐसा लगता कि कोई करवाई इस पर नही हुआ।आज फिर एक बार फायरिंग बमबाजी किया गया।ऐसे महौल में यहाँ दोबारा काम करना मुश्किल है। फिर यहां कोई ऑक्शन का काम नही करेंगे।गोली बम चलाने वाले 7 लाख की रंगदारी की मांग कर रहे है।
More Stories
बस स्टैंड के निकट खड़ी यात्री बस में लगी आग
मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार
कौन बनेगा करोड़पति में रांची की कहकशां अमरीन हॉट सीट पर आएगी नजर