
किशनगंज 15 मार्च:- सदर थाना क्षेत्र के कुतुबगंज हाट से सटे सलाम काॅलोनी में भीषण आग ने कहर ढाया। इस आगजनी में गृहस्वामी सहित चार बच्चें की भी मौत हो गई। आप-पास के चार घर भी जले लेकिन इन घरों में कोई हताहत नही हुआ। मृतकों में गिरहस्वामी सहित चार बच्चे शामिल हैं।
सोमवार की सुबह आग की घटना से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सुचना पाते ही दमकल वाहन पहुँची और गैस सिलेडर के फटने से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सदर एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी दल बल घटना स्थल पर पहुँचे और जायजा लेने में जुट गए।
संवाददाता : सुबोध
More Stories
कटिहार रेलमंडल के विभिन्न रेलखंडों पर रेल परिचालन पुनः होगा शुरू : सीपीआरओ
ओवरलोड गिट्टी लदा 13 ट्रक जब्त, 10 लाख 31 हजार जुर्माना वसूला
नालंदा में पेयजल के लिए हाहाकार, आगजनी कर सड़क जाम किया