
डोरंडा के नेपाल हाउस स्थित सचिवालय में देर रात आग लग गई। आग वन एवं पर्यावरण विभाग के एक बड़े कमरे में लगी। इससे कई कंप्यूटर, फाइल एवं कई जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि इसकी जांच की जा रही है। राज्य सरकार के इस सचिवालय में स्वास्थ्य, जल संसाधन, श्रम, पेयजल जैसे महत्वपूर्ण विभाग के कार्यालय भी हैं।
गुरुवार को देर रात यहां आग लगने की सूचना के बाद आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर कई दमकल पहुंचे और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।