रांची:- रांची के अपर बाजार के बाद अब डेली मार्केट सब्जी मंडी आग की चपेट में आया। रविवार की सुबह करीब 3:00 बजे सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। इस अगलगी में करीब आधा दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई है। आग लगने के बाद मार्केट में अफरा-तफरी मच गई थी। स्थानीय लोगों ने नल, बाल्टी और बर्तन से पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच अग्निशमन विभाग के दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इससे पहले ही कई दुकानें जल चुकी थीं।
जलने वाली दुकानों में एक किराना की दुकान भी शामिल है। जहां 50 लीटर से अधिक केरोसिन भी रखा था। बताया जा रहा है कि केरोसिन के संपर्क में आने के बाद आग और तेजी से आग फैल गई। अगलगी का कारण कुछ लोग शाॅर्ट सर्किट बता रहे हैं। हालांकि, अब तक स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर डेली मार्किट थाने की पुलिस भी पहुंची है। बता दें कि दो दिन पहले गुरुवार की देर रात अपर बाजार के पुष्पांजलि गारमेंट के यूनिफारमिटी में भी भीषण आग लग गई थी। इस अगलगी में लाखों के कपड़े जलकर राख हो गए थे।