
छत्तरपुर प्रखण्ड में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने का है मामला
डालटनगंज:- उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर छतरपुर अंचलाधिकारी राकेश तिवारी ने होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले 16 लोगों पर धारा 188 के उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए छतरपुर थाना प्रभारी को पत्र लिखा है।
इसी बाबत छत्तरपुर एसडीओ ने बताया कि राज्य के बाहर से पलामू में प्रवेश करने वालों को सरकार के निर्देश के आलोक में 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य है। ऐसे लोगों की नियमित ट्रेकिंग राज्य, जिला तथा प्रखंड स्तर पर की जा रही है। इसी क्रम में छतरपुर प्रखंड अंतर्गत छतरपुर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा दंडाधिकारीयों ने दूसरे राज्य से पलामू आए लोगों की ट्रैकिंग की। ट्रैकिंग के दौरान पाया गया कि 16 लोग या तो अपने घर में क्वारंटाइन में नहीं रह रहे हैं या कहीं और चले गए हैं। कोरोना संक्रमण के संभावित संक्रमण को रोकने हेतु छतरपुर अंचलाधिकारी ने ऐसे लोगों पर धारा 188 के उल्लंघन करने के आरोप में छतरपुर थाने में एफ आई आर दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा है।
More Stories
गणतंत्र दिवस पर गोरखा चौक में झंडोत्तोलन
कांग्रेस भवन में केशव महतो कमलेश ने किया झंडोत्तोलन
वर्ष 2021 नियुक्ति का वर्ष होगा, निजी क्षेत्रों में भी 75 प्रतिशत पद स्थानीय के लिए आरक्षित होगा : मुख्यमंत्री