
नयी दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे अभिनव प्रयोगों की चर्चा करते हुए रविवार को कहा कि बुन्देलखंड में स्ट्राबेरी की खेती को लेकर लोगों में उत्साह बढ रहा है और सरकार खेती को आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है । श्री मोदी इस वर्ष के पहले ‘ मन की बात ’ कार्यक्रम में कहा, “ अगर मैं आपसे बुदेलखंड के बारे में बात करूँ तो वो कौन सी चीजें हैं, जो आपके मन में आएंगी! इतिहास में रूचि रखने वाले लोग इस क्षेत्र को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ जोड़ेंगे। वही कुछ लोग सुन्दर और शांत ‘ओरछा’ के बारे में सोचेंगे। कुछ लोगों को इस क्षेत्र में पड़ने वाली अत्यधिक गर्मी की भी याद आ जाएगी, लेकिन, इन दिनों यहाँ कुछ अलग हो रहा है, जो काफी उत्साहवर्धक है और जिसके बारे में हमें जरुर जानना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा कि पिछले दिनों झांसी में एक महीने तक चलने वाला ‘ स्ट्राबेरी महोत्सव ’ शुरू हुआ। हर किसी को आश्चर्य होता है – स्ट्राबेरी और बुंदेलखंड! लेकिन, यही सच्चाई है। अब बुंदेलखंड में स्ट्राबेरी की खेती को लेकर उत्साह बढ़ रहा है और इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, झाँसी की एक बेटी – गुरलीन चावला ने। विधि की छात्रा गुरलीन ने पहले अपने घर पर और फिर अपने खेत में स्ट्राबेरी की खेती का सफल प्रयोग कर ये विश्वास जगाया है कि झाँसी में भी ये हो सकता है। झाँसी का स्ट्राबेरी महोत्सव ‘ स्टे एट होम ’ पर जोर देता है। इस महोत्सव के माध्यम से किसानों और युवाओं को अपने घर के पीछे खाली जगह पर, या छत पर बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई प्रौद्योगिकी की मदद से ऐसे ही प्रयास देश के अन्य हिस्सों में भी हो रहे हैं, जो स्ट्राबेरी कभी पहाड़ों की पहचान थी, वो अब कच्छ की रेतीली जमीन पर भी होने लगी है किसानों की आय बढ़ रही है। खेती को आधुनिक बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और अनेक कदम उठा भी रही है। सरकार के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।
More Stories
माेदी एक दिवसीय दौरे पर पुड्डुचेरी पहुंचे
फिटनेस और वेलनेस लर्निंग पर ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स एक मार्च से
दिल्ली में आसमान रहा साफ, तापमान बढ़ा