
रांची:- राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक किसान की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मखमंदरो में बाजार के समीप सड़क पार कर रहे एक बाइक सवार किसान को मिनी ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक किसान की पहचान ठाकुरगांव निवासी शिवशंकर यादव के रूप में हुई है। शिवशंकर यादव सुबह अपने गांव के खेत से खीरा तोड़कर बेचने के लिए मखमंदरो बाजार पहुंचा था। इसी दौरान बाइक से सड़क पार कर रहा था तभी यह दुर्घटना हुयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) भेज दिया है।
More Stories
सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नही:भाजयुमो
डायन कुप्रथा दूर करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने रवाना किया जागरूकता रथ
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, परेड में शामिल