
मेलबर्न:- बोरिस बेकर, गोरान इवानिसेविच और मारिन सिलिच जैसे ग्रैंडस्लैम विजेताओं के कोच रहे बॉब ब्रेट का निधन हो गया है। वह 67 वर्ष के थे।
टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने ब्रेट के परिवार से उनके निधन का समाचार मिलने के बाद इस दिग्गज कोच को श्रद्वांजलि अर्पित की। वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। टेनिस ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी क्रेग टिले ने कहा, ‘बॉब ब्रेट का निधन टेनिस के लिये बहुत बड़ा नुकसान है। वह बेजोड़ कोच थे। उन्होंने ग्रैंडस्लैम चैंपियन से लेकर इस खेल में शुरुआत करने वाले खिलाड़ी सभी को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभायी।’ ब्रेट को नवंबर में एटीपी का टिम गुलिकसन करियर कोच का पुरस्कार मिला था।
More Stories
महिला क्रिकेट के लिए न्यूजीलैंड दौरा महत्वपूर्णःनाइट
नेट्स में लाल गेंद से गेंदबाजी करना मेरे लिए फायदेमंद रहा : सुंदर
कोहली सीमित ओवरों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : उडाना