कोलकाता:- पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस अपना वर्चस्व बनाये रखने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसी क्रम में तृणमूल कांग्रेस ने बांग्ला फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी को पार्टी में शामिल करने में सफलता हासिल कर ली है। बुधवार क तृणमूल भवन में पार्टी के महासचिव पार्थ चटर्जी और मंत्री सुब्रत चटर्जी ने सायंतिका बनर्जी को तृणमूल का दामन थमाया। इस मौके पर पूर्व अभिनेता और मंत्री ब्रात्य बसु भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सायंतिका बनर्जी ने कहा कि मुझे लोगों की सेवा का अवसर देने के लिए ममता बनर्जी को धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आज तृणमूल में शामिल हुई हैं लेकिन पिछले 10 सालों से दीदी के साथ रही हैं और हमेशा रहेंगी। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के लिए सभी का प्रयास करना चाहिए। बंगाल केवल अपनी बेटी ममता बनर्जी को चाहता है।
More Stories
चुनाव आयोग ने बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष को भेजा नोटिस
साढ़े तीन घंटे बाद अचानक खत्म हुआ ममता बनर्जी का धरना
प. बंगालः चुनाव आयोग के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना