
चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम के अरवा राजकमल के द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 15 अगस्त को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला अंतर्गत आयोजित होने वाला जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन हेतु मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पुलिस लाइन केंद्र को चिन्हित किया गया है। प्रत्येक वर्ष की भांति हर्षोल्लास, जोश एवं उत्साह के साथ कोविड-19 वैश्विक महामारी के फैलाव के मद्देनजर राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समुचित ढंग से मनाए जाने का निर्णय लेते हुए इस वर्ष कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन कर मुख्य राजकीय समारोह स्थल पुलिस लाइन पर पूर्वाह्न 9ः05 बजे, आयुक्त कार्यालय, जिला परिषद् का कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय,सदर चाईबासा, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय पर पूर्वाह्न 10ः10 बजे तथा जिला समाहरणालय पर पूर्वाह्न 10ः50 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध करवाया गया है। इस बार मुख्य जिला स्तरीय समारोह स्थल पर झारखंड सरकार की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री श्रीमती जोबा मांझी के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समस्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के गणमान्य नागरिक सोशल मीडिया से जुड़ सकते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा उपर्युक्त ऑनलाइन व्यवस्था विशेषकर जिले में 10 वर्ष या इससे कम आयु के बच्चों एवं 65 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले बुजुर्गों के लिए ध्यान में रख कर किया गया है तथा उनसे अपील की गई है कि आप घर बैठकर ऑनलाइन तरीके से हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज करें।
More Stories
अप्रैल के अंत तक झारखंड में पंचायत चुनाव संभव, झारखंड सरकार ने शुरू की तैयारी
Corona Vaccine पर उड़ाई अफवाह तो खैर नहीं, आपदा अधिनियम के तहत होगी कड़ी कार्रवाई
विश्व का सबसे बड़ा और सस्ता टीकाकरण अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मेंःजफर इस्लाम