
राँची:- राज सभा के पूर्व सांसद श्री अजय मारूंजी वरिष्ठ पत्रकार एवं पीटीआई के झारखंड ब्यूरो चीफ श्री रामानुजन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मारू ने कहा कि रामानुजम लंबे अरसे से रांची में पदस्थापित थे। वह एक सरल एवं सौम्य तथा ईमानदार पत्रकार थे। श्री मारू ने रामानुजम के परिवार को प्रेषित शोक संदेश में कहा की अल्प भाषी रामानुजन जब भी मिलते थे तब बहुत ही स्नेह पूर्वक मिलते थे। उनके निधन से पत्रकारिता को गहरा नुकसान हुआ है। रांची एक्सप्रेस के पूर्व संचालक के नाते मेरा कहना है की उनकी मौत की सरकार को जांच करनी चाहिए। मूलतः वह ओडिशा के रहने वाले थे। मोराबादी में मेरा जॉब डाक टिकट शो का आयोजन किया गया था तो उन्होंने बहुत गहरी रूचि ली थी और समाचार संकलन किया था।
More Stories
भू माफियाओं द्वारा तालाब/जलासय को नष्ट कर अवैध रूप से जमीन बेची जा रही है
पंचायत चुनाव शीघ्र कराने के लिए हाईकोर्ट में दायर हुआ PIL
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ठंड बाद झारखंड लाैटेंगे,चेन्नई में पति से मिल पत्नी ने किया दावा