
बेरूत:- लेबनान के कस्र शहर में गैस सिलेंडरों से भरे एक गोदाम में विस्फोट होने के कारण सात लोग घायल हो गए हैं। लेबनान की रेड क्रॉस सोसाइटी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। यह विस्फोट जहां हुआ वह इलाका सीरिया की सीमा के काफी नजदीक है।
एलबीसी टेलीविजन चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि यह गोदाम प्रतिबंधित व्यापारिक संगठन से संबंधित है। विस्फोट के बाद एक व्यक्ति के लापता होने की भी रिपोर्ट है। प्राप्त हुई अन्य रिपोर्टों के मुताबिक यह विस्फोट सीरियाई क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में हुआ जोकि लेबनान के कस्र शहर में सेना की सुरक्षा चौकी के काफी नजदीक है। इस धमाके में लेबनान की सेना के किसी भी सदस्य के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
More Stories
रुसी वैक्सीन पर पुतिन से चर्चा करेंगे मेक्सिको के राष्ट्रपति
घाना में बस-ट्रक की भिड़ंत में छह की मौत, पांच घायल
पुर्तगाल के राष्ट्रपति डी सोउसा ने जीता पहला दौर