कोटा रेल मंडल में सुपरफास्ट ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव

कोटा:- रेलवे बोर्ड ने पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल से होकर गुजरने वाली चार जोड़ी सुपरफास्ट ट्रेनों का विक्रमगढ़ आलोट एवं एक ट्रेन का महिदपुर रोड स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव करने का निर्णय किया है।

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिये इस त्योहारी सीजन में गाड़ी संख्या 12471-12472 बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- बांद्रा टर्मिनल का 5 अक्टूबर से अगले साल 2 अप्रैल तक,गाड़ी संख्या 12475-12476 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा- हापा का 10 अक्टूबर से अगले साल 7 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 20843-20844 बिलासपुर-भगत की कोठी- बिलासपुर का 6 अक्टूबर से 3 अप्रैल तक ठहराव दिया गया है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20845- 20846 बिलासपुर- बीकानेर- बिलासपुर का 6 अक्टूबर 3 अप्रैल तक चार जोड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों का कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन तथा गाड़ी संख्या 12465 इंदौर जोधपुर का 6 अक्टूबर से अगले साल 3 अप्रैल तक के मध्य प्रतिदिन चलने वाली रणथम्भौर सुपरफास्ट ट्रेन का एक दिशा में मंडल के महिदपुर रोड स्टेशन पर छह माह के लिए दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव दिया गया हैं।

श्री मालवीय ने बताया कि विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव वाली गाड़ियां में गाड़ी संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनल से श्री माता वैष्णो कटरा को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्वराज एक्सप्रेस जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी जिसका कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन रात 9.12 बजे तथा 9.14 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12472 श्री माता वैष्णो कटरा से बांद्रा टर्मिनल को जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्वराज एक्सप्रेस जो अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 5 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी जिसका कोटा मंडल के विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर आगमन सुबह 5.08 बजे तथा 5.10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *