
रांची:- रांची के मांडर थाना क्षेत्र के बूढ़ा खूखरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। मौके से कई निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथिया भी बरामद किये हैं। पुलिस इस अवैध धंधे में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रांची पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए आम्र्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आम्र्स सप्लायर का नाम मो. रकीब है। उसके पास से कारबाइन, दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, हथियार बनाने वाला लेथ मशीन, स्प्रिंग कटर, हेक्सा ब्लेड, होल मशीन, बैरल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में इस मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम पर छापेमारी के लिए पहुंची तो गन फैक्ट्री देखकर चकित रह गई। चूंकि रकीब के ठिकाने पर हथियार बनाने का पूरा जुगाड़ था। वह खुद हथियार बनाने में ट्रेंड है। पुलिस की टीम काफी दिनों से रकीब को रडार पर रखी थी। इसबीच सोमवार को वह पकड़ा गया। करीब दो माह पहले भी एसएसपी की स्पेशल टीम ने रडार पर लेकर रकीब के ठिकाने पर छापेमारी का प्रयास की थी। लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता नहीं दिखाने की वजह से सप्लायर अलर्ट हो गया था। इधर पुलिस ने फिर से प्लानिंग करने के बाद छापा मारा और गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार बरामद कर लिया।
More Stories
बजट में कोई विजन और प्रतिबद्धता नहीं, दिशाहीन है बजट- सुदेश कुमार महतो
मंडल रेल प्रबंधक ने अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर – हटिया स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से आएगी