
नई दिल्ली:- इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान हैरीकेन आईपीएल 2021 को लेकर आरसीबी द्वारा जारी रिटेशन-रिलीज लिस्ट को लेकर खुश नहीं है। हैरीकेन ने अपने अंदाज में आरसीबी की इस घोषणा पर ट्विट कर नाराजगी जताई। हैरीकेन ने ट्विट में लिखा- चयन नहीं होने से निराश हूं लेकिन अब मैं कुछ नहीं कर सकता। अभी भी लड़कों को चीयर्स करता रहूंगा। क्रिकेट और फुटबॉल फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। दरअसल, हैरीकेन ने कुछ महीने पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ ट्विटर चैट के दौरान कहा था कि वह क्रिकेट में उनके फैन हैं। इंग्लैंड की फुटबॉल टीम के कप्तान हैरी केन ने बीते दिनों इनडोर नेट्स में टेनिस बॉल क्रिकेट पर अपना बल्लेबाजी कौशल दिखाते का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को टैग किया। साथ ही लिखा था कि क्या उनके लिए कोई जगह है।
हैरीकेन ने लिखा- मुझे विश्वास है कि आपको मुझमें टी-20 जिताने वाला नॉक दिख रहा होगा। क्या आपके पास कोई जगह है आरसीबी। आईपीएल का अगला चरण। विराट कोहली? कोहली ने हैरीकेन की वीडियो पर जवाब लिखा- हाहा अच्छा कौशल दोस्त। शायद हम आपको एक आक्रमणकारी बल्लेबाज के रूप में रख सकते हैं। वहीं, आरसीबी ने लिखा- हम आपको जर्सी नंबर 10 देंगे।
More Stories
बिडेन ने वर्मथ को सेना की प्रथम सचिव के तौर पर किया मनोनीत
पेरू में सड़क हादसे में 20 की मौत
इजरायल से नतांज घटना का जवाब मांगेगा ईरान: जरीफ