नगर आयुक्त की अध्यक्षता में निगम कर्मियों की समीक्षा बैठक
हजारीबाग:- नगर आयुक्त माधवी मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत निगम कर्मियों के साथ प्रथम बैठक की अध्यक्षता कीद्य गुरुवार को सूचना भवन सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम के कार्यों की समीक्षा हुई।नगर आयुक्त ने कहा की नगर निगम का कार्य आवश्यक सेवान्तर्गत आता हैद्य कोरोना के काल में नगर निगम की भूमिका अति महत्वपूर्ण है ।नगर निगम क्षेत्र की सफाई,जलापूर्ति सहित अन्य कार्यो में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निगम कर्मियों को कहा की निगम क्षेत्र में साफ-सफाई का काम संतोषजनक नहीं है निगम को नगर वासियों की सुविधा के लिए आंतरिक संसाधन व राजस्व संग्रहण को बढ़ाना होगा। निगम के विभिन्न इकाइयों में आपसी समन्वय,तत्परता एवं बेहतर तालमेल से काम करने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया। उन्होंने कहा की स्थाई अस्थाई अथवा संवेदक एनजीओ आदि को समान उद्देश्यों एवं जिम्मेदारी का अहसास कराना होगा.उन्होंने निगम कार्यालय के अंदर गुटबाजी व राजनीति करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही,गुटबाजी व राजनीति की निगम में कोई स्थान नहीं है,बेवजह लेटलतीफी व काम में अड़ंगा लगाने वालों को सुधरने की नसीहत दी. उन्होंने निगम कर्मियों को अनुशासन में रहने एवं नगर आयुक्त की अनुमति के बगैर कोई ऐसा काम नहीं करने की बात कही जिससे निगम की छवि अथवा काम प्रभावित होता हो।
मौके पर इंधन के बकाया विपत्रों एवं वाहनों की मरम्मती सहित सफाई में प्रयुक्त स्टाफ की जानकारी लेते हुए नगर आयुक्त ने कहा की बकाया इंधन व वाहन मरम्मती का विपत्र का जल्द भुगतान कराया जाएगा,तबतक संबंधित एजेंसियों से समन्वय बनाकर कार्य को संपादित करेंद्य सफाई कर्मियों के लिए सफाई में प्रयुक्त झाड़ू,कड़ाही,कुदाल आदि की समस्या ना हो इसके लिए जरूरत के मुताबिक सफाई सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश भंडारपाल को दिया. इसके अलावा डंपिंग यार्ड तक पहुंच समस्याओं से अवगत होकर नगर आयुक्त ने स्थल निरीक्षण कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलायाद्य निगम क्षेत्र के सैराट यथा झील परिसर की सफाई व विद्युत व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दियाद्य सफाई कार्य में प्रयुक्त वाहन,उपकरणों को ठीक कराने सहित जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए फागिंग व ब्लीचिंग छिड़काव करने का निर्देश दिया।
More Stories
बूथ और स्थानीय पंचायत समिति को करें प्रशिक्षित, योग्य कार्यकर्ताओं को दे जिम्मेवारी:धर्मपाल सिंह
रांची की रोशनी – सोलर लैंप सेल में दिखा लोगों का उत्साह
झारखंड में कांग्रेस-झामुमो का अघोषित आपातकाल:दीपक प्रकाश