
राँची:- तीन दिन पूर्व रविवार को नामकुम बाजार स्थित स्टेट बैंक बिल्डिंग में रहने वाले युवक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोमवार को परिजनों की जांच कराई गई।आज जांच में परिवार के सात सदस्यों के कोरोना पोसीटिव मिले। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।एक ही परिवार के आठ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।वहीं नामकुम थानेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़ितों के घर को बुधवार को सील किया जाएगा। इधर स्थानीय लोगों में पीड़ित परिवार के प्रति सहानभूति के साथ साथ रोष वयाप्त है,लोगो का कहना है कि जब परिवार का एक सदस्य पॉजिटिव हो गया तो उसके बाद परिजनों को सतर्कता बरतनी चाहिए लेकिन सभी लोग बेपरवाह होकर बैंक, बाज़ार, एटीएम सहित अन्य जगहों पर लगातार घूमते रहे। सात लोगों के पॉजिटिव होने के बाद उनके साथ घूमने और उठने बैठने वाले लोग और उनके परिजन भी सशंकित है।
More Stories
RIMS मेडिकल बोर्ड ने लिया फैसला- बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को भेजा जाएगा दिल्ली
कलयुगी माँ ने नवजात को पानी से भरे बाल्टी में डुबा कर मारा
तेजस्वी-तेजप्रताप के साथ सीएम ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि