
नयी दिल्ली:- विदेशों में खाद्य तेलों में नरमी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में आज इनमें टिकाव रहा। दालों के दाम भी स्थिर रहे। गेहूं और चीनी के भाव चढ़ गये जबकि गुड़ में नरमी देखी गयी।
तेल-तिलहन : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम आॅयल का फरवरी वायदा 26 रिंगिट टूटकर 3,430 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.19 सेंट की गिरावट के साथ 38.54 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में ग्राहकी आवक और उठाव में संतुलन से सरसों तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, मूंगफली तेल, पाम आॅयल और वनस्पति की कीमत स्थिर रही।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में चीनी की ग्राहकी आने से इसकी कीमत 20 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ गई। आवक अधिक रहने से गुड़ 50 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हुआ।
दाल-दलहन : दालों में मसूर दाल, अरहर दाल, मूँग दाल, चना दाल और उड़द दाल के दाम टिके रहे। चने की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं हुआ।
अनाज : मंडी में मांग आने से गेहूं 10 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हुआ। चावल के दाम स्थिर रहे। आटा भी 40 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ा।
सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे : दाल-दलहन: चना 4,900-5,000, दाल चना 5,950-6,150, मसूर काली 6,650-6,950, मूंग दाल 8,750-9,050, उड़द दाल 8,900-9,200, अरहर दाल 8,350-8,650 रुपये प्रति क्विंटल रही।
अनाज (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 1,820-1,840 रुपये, आटा 2,000-2,100 रुपये प्रति क्विंटल, चावल : 2,800-2,900 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चीनी-गुड़ : चीनी एस 3,400-3,440, चीनी एम. 3,520-3,620, मिल डिलीवरी 3,200-3,300 और गुड़ 2,950- 3,150 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
खाद्य तेल : सरसों तेल 13,333 रुपये, मूँगफली तेल 17,582 रुपये, सूरजमुखी 13,187 रुपये, सोया रिफाइंड 11,868 रुपये, पाम आॅयल 10,989 रुपये, वनस्पति 11,868 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
More Stories
अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 3-2 से किया पराजित
अगर 5 -10 प्रतिशत भी धोनी की तरह खेल सका तो बहुत खुशी होगी : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
डेफ ओलंपिक में तीन स्वर्ण पदक जीत चुके हरियाणा के इस पहलवान को मिलेगा पद्मश्री