
नयी दिल्ली:- विदेशों में खाद्य तेलों में तेजी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में बुधवार को इनमें टिकाव रहा। तेलों के साथ दालों और अनाजों के दाम भी स्थिर रहे। चीनी और गुड़ में मजबूती रही।
तेल-तिलहन : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पॉम ऑयल का मार्च वायदा 26 रिंगिट चढ़कर 3,721 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। मार्च का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.28 सेंट की तेजी के साथ 42.91 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में आवक और उठाव में संतुलन से सरसों तेल, सूरजमुखी तेल, मूंगफली तेल, पाम ऑयल, सोया तेल और वनस्पति के भाव अपरिवर्तित रहे।
More Stories
अडाणी को एनएचएआई से केरल में 1,838 करोड़ रुपए की राजमार्ग परियोजना मिली
आरएआई ने सरकार से राष्ट्रीय खुदरा नीति बनाने को कहा
गेल ने बाजार से 1,046.35 करोड़ रुपये के शेयरों की पुनर्खरीद करने की घोषणा की