पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग जांच में कई खुलासा
रांची:- झारखंड में अवैध खनन मामले में प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से रांची स्थित स्पेशल कोर्ट पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। ईडी जांच में झारखंड में एक हजार करोड़ रुपये का अवैध खनन का उजागर हुआ है।
ईडी की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गयी है कि जांच में खुलासा हुआ है कि राजनीतिक दबदबा रखने वाले सीएम हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा प्रतिनिधि पंकज मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ साहिबगंज और आसपास के क्षेत्रों में अवैध खनन व्यवसाय के व्यवसाय का नियंत्रित करता था। इसके अलावा पंकज मिश्रा अपने सहयोगयों के साथ क्षेत्र में अंतर्देशीय पानी जहाज का भी संचालन कराता था, वहीं पत्थर खनन के साथ कई क्रशरों की भी स्थापना की गयी है। पंकज मिश्रा के अवैध खनन से अर्जित 42 करोड़ रुपये की आय के बारे में भी ईडी को जानकारी मिल चुकी है और अभी आगे की जांच जारी है। इस मामले में ईडी की विषेष अदालत ने भी 20 सितंबर को संज्ञान लिया है।
ईडी की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि मामले में देशभर 47 ठिकानों पर तलाशी ली गयी, जिसमें 5.34 करोड़ नकद और बैंक में जमा 13.32 करोड़ रुपये की राशि को फ्रीज करने के साथ ही एक अंतर्देशीय पानी जहाज, पांच स्टोन क्रशर, दो हाइव ट्रक, दो एके 47राइफल के साथ कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये गये है। इस मामले में ईडी ने सबसे पहले 19जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया। फिर 4 अगस्त को बच्चू यादव और 25 अगस्त को प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है।