मास्को:- रूस के सुदूरवर्ती पूर्वी कमचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रूस के अकादमी ऑफ साइंसेज के भूभौतिकीय सर्वेक्षण की क्षेत्रीय शाखा (जीएस आरएएस) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जीएस-आरएएस ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 आंकी गई। जीएस-आरएएस भूकंप का केंद्र कामचत्स्क की बस्ती से 99 किलोमीटर (60 मील से अधिक) दूर धरती की सतह से 43 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। आपातकालीन मंत्रालय के क्षेत्रीय विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “रिहायशी इलाकों में भूकंप के झटक महसूस नहीं किए गए। सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है।”
More Stories
बिडेन ने वर्मथ को सेना की प्रथम सचिव के तौर पर किया मनोनीत
पेरू में सड़क हादसे में 20 की मौत
इजरायल से नतांज घटना का जवाब मांगेगा ईरान: जरीफ