चतरा:- झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण सह कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रविवार को कहा कि राज्य में जल्द ही 50000 नए शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
श्री भोक्ता ने आज चतरा में आयोजित पेंशन आभार रैली के तहत स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में जल्द ही 50000 नए शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी तथा राज्य के रिक्त पड़े अन्य विभिन्न विभागीय पदों पर भी अति शीघ्र लोगों की नियुक्तियां की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार ने कैबिनेट के माध्यम से ऐतिहासिक फैसला लेते हुए नियमावली में संशोधन कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने वाला देश का पहला राज्य है जिसे अब आगे आने वाली कोई भी सरकार बदल नहीं पाएगी। इस मौके पर उन्होंने आगे कहा कि झारखंड की तर्ज पर बिहार में भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को आधुनिक साथ सजा देते हुए उस पर चार करोड़ की राशि खर्च कर आगामी गणतंत्र दिवस के पूर्व नया लुक दे दिया जाएगा।