
चंडीगढ़:- उत्तर रेलवे ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुविधा के लिए 6 त्योहार विशेष एक्सप्रेस साप्ताहिक रेलगाड़ियों को चलाने का निर्णय किया है। इनमें ट्रेन संख्या 09804 श्री माता वैष्णो देवी विशेष एक्सप्रेस साप्ताहिक -कोटा विशेष एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक रविवार को कोटा – कटडा के बीच चलेगी जबकि 09803 कोटा – श्री माता वैष्णो देवी कटडा के लिए प्रत्येक शनिवार को को रवाना हुआ करेगी। ट्रेन का इंदरगढ़, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, मथुरा, फरीदाबाद, नई दिल्ली, बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, नरवाना, टोहाना, जाखल, संगरूर, धूरी, मलेरकोटला, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर, मुकेरियां, पठानकोट, कठुआ, जम्मूतवी व उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव होगा। ट्रेन संख्या 09805 कोटा – उधमपुर विशेष एक्सप्रेस साप्ताहिक 28 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को और 09806 उधमपुर से प्रत्येक गुरुवार को कोटा के लिए रवाना होगी। ट्रेन के साथ 2 टियर वातानुकूलित, 3 टियर वातानुकूलित, शयनयान व द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) बोगियां होंगी। ट्रेन संख्या 01449 जबलपुर- श्री माता वैष्णो देवी विशेष एक्सप्रेस साप्ताहिक 27 अक्टूबर से शुरू होगी, जो प्रत्येक मंगलवार को कटडा के लिए रवाना होगी और 01450 श्री माता वैष्णो देवी विशेष एक्सप्रेस साप्ताहिक 28 अक्टूबर को प्रत्येक बुधवार को जबलपुर के लिए चलेगी। सूत्रों के अनुसार यह सभी ट्रेनें अगले आदेश तक चलती रहेंगी।
More Stories
चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर को कैंसर, अनुपम खेर ने ट्वीट कर बताया
कोरोना संकट : पंजाब में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद
दुनिया का पहला अस्पताल, जहां इस उम्र की बच्ची की नाक से निकाला 3 सैंटीमीटर का ट्यूमर