रांची:- रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में रविवार को डॉ राकेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा समिति की 48 वीं बैठक संपन्न हुआ. बीएयू परिसर में वर्ष 1975 से दुर्गा पूजा सफल आयोजन होता आ रहा है. बैठक में इस वर्ष पूजा के सफल आयोजन के लिए सर्वसम्मति से वर्ष 2022 के लिए नई कार्यकारणी समिति गठित की गयी.
समिति के मुख्य संरक्षक कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह होंगे. डॉ एसके पाल, डॉ एस कर्माकार एवं डॉ एन कुदादा को संरक्षक तथा डॉ डीएन सिंह को महासचिव बनाया गया है. समिति के अध्यक्ष डॉ केके झा, सचिव डॉ राकेश कुमार, सह सचिव डॉ अरविन्द कु सिंह व डॉ सुधीर कु सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ आरपी मांझी व विध्यांचल राम, उपाध्यक्ष प्रो डीके रूसिया व भोगेन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार वर्मा तथा सह कोषाध्यक्ष विजय सिंह एवं राकेश सिन्हा बनाये गये है. अदीप कु सिंह, नरेंद्र प्रसाद, धर्मेन्द्र रावल, कु पंकज, आरबी सिंह, अशोक सिंह, उमेश कुमार, अंबिका सिंह, केके सिन्हा, सदानंद शर्मा, धर्मेन्द्र पासवान, आलोक मेहता, कु अभिषेक, साकेत कु एवं दीपू उपाध्याय को कार्यकारणी का सदस्य मनोनीत किया गया.
बैठक में पिछले वर्ष पूजा के आयोजन में आय-व्यय विवरणी तथा इस वर्ष के प्रस्तावित बजट को अनुमोदन प्रदान किया गया. मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से पूजा दौरान विभिन्न आयोजनों के खर्च का भार वहन करने पर सहमति प्रदान की. पूजा को शांतिपूर्ण एवं सदभाव के साथ मनाने पर सहमति दी. यह जानकारी कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने दी.