कटिहार:- पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गाँव में स्थित वैष्णो देवी सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर एक पीतल की दुर्गा माँ की प्रतिमा व एक दुर्गा माँ के माथे पर पहना हुआ चाँदी का मुकुट, एक सोना का नथिया ,एक हाथ का कंगन , अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है । ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा की प्रतिमा में करीब आठ आना का नथिया जिसकी लागत 19 हजार रूपया, एक पीतल का बड़ा थाली, एक धंटा और मंदिर परिसर में रखे बक्से में दो चाँदी का मुकुट रखा हुआ था उस बक्से का ताला तोड़कर मुकुट भी चोरी कर ले गया है ।चाँदी का मुकुट करीब 45 भर का था जिसकी लागत करीब 18 हजार रूपये का करीब बताया गया हैं, वही रविवार के सुबह में ग्रामीण मंदिर पुजा करने के लिए आये तो देखा की दुर्गा माँ की एक प्रतिमा गायब है और एक दुर्गा माँ की प्रतिमा के मुकुट और एक सोना का नथिया भी गायब है। धीरे –धीरे मूर्ति चोरी की घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरफ फैल गयी हैं ग्रामीणों ने घटना की सूचना पोठिया पुलिस को दिया, ।धटना की सूचना मिलते ही पोठिया ओपी पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का निरक्षण कर छानबीन शुरू कर दिया है । चोरी की घटना से स्थानीय ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *