
दुमका:- दुमका के जानेमाने चिकित्सक डा सीताराम साह का निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमित थे। झारखंड में कोरोना से किसी डॉक्टर की मौत की यह पहली घटना है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कुछ दिनों पूर्व रांची के रामसखी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक जांच में उन्हें कोरोना पोजिटिव पाया गया था। मंगलवार की रात उन्होंने फोन पर दुमका के एक परिजन से बात भी की थी। उनका अंतिम संस्कार रांची में ही किये जाने की तैयारी की जा रही है। उनके पुत्र डा समीर डीएमसीएच के चिकित्सक हैं। डॉ साह संताल परगना के बेहद प्रतिष्ठित चिकित्सक थे। दुमका सदर अस्पताल से संबद्ध रहे डॉ साह आदिवासियों के मसीहा माने जाते थे। उनके निधन से दुमका में शोक की लहर है।
More Stories
RIMS मेडिकल बोर्ड ने लिया फैसला- बेहतर इलाज के लिए लालू यादव को भेजा जाएगा दिल्ली
कलयुगी माँ ने नवजात को पानी से भरे बाल्टी में डुबा कर मारा
तेजस्वी-तेजप्रताप के साथ सीएम ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि