मेदिनीनगर:- जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देशानुसार डीटीओ अनवर हुसैन ने बुधवार को शहर में जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क को हथियार मानते हुए हमेशा चेहरे पर पहनने की बात कही।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बुधवार को डाल्टेनगंज शहर के छः मुहान एवं सरकारी बस स्टैंड पर भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान उन्होंने बस से यात्रा करने वाले यात्रियों से कोरोना के सभी नियमों का पालन करने की अपील की।इसके अलावा उन्होंने बस चालकों एवं कंडक्टर को बस में सैनिटाइजर रखने की भी बात कही।
डीटीओ अनवर हुसैन ने यात्रा करने वाले लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल के मापदंडों का अनुपालन कर जिला प्रशासन को कोविड संक्रमण के रोकथाम में सहयोग करें.
उन्होंने सभी ऑटोरिक्शा चालकों से कोविड-19 प्रोटोकॉल द्वारा निर्धारित संख्या में ही यात्रियों को बिठाने की अपील की।उन्होंने टेम्पू व बस संचालकों से अपने वाहन में बिना मास्क के यात्रियों को न बैठाने की अपील की।
डालटनगंज शहर के सरकारी बस डिपो व छः मुहान बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग पलामू द्वारा कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था की गयी है।
इसे लेकर डीटीओ ने अन्य राज्यों या शहरों से पलामू आने वाले यात्रियों से कोरोना जांच करवाने की अपील की।
उन्होंने बगैर मास्क घूम रहे व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार बिना मास्क पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
More Stories
एक कि.मी का सफर तय कर वैक्सीन लेने पहुंचे 81 वर्षीय बाबूराम हेम्ब्रम
पेड़ से झूलता मिला महिला का शव, महिला की शिनाख्त नही
विधानसभा अध्यक्ष ने साइमन मरांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया