
धनबाद,महूदा:- अवैध लोहा लदे टेम्पो वाहन को धनबाद बोकारो एनएच 32 मुख्य से बाघमारा डीएसपी निशा मुंर्मु गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ी।टेम्पो में भारी मात्रा में लोहा बरामद किया गया। मौके से दो लोहा तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
बाघमारा कोयलांचल में अवैध लोहा का कारोबार स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से लगातार चलाया जा रहा है।बाघमारा डीएसपी निशा मुंर्मु को गुप्त सूचना मिली थी कि बीसीसीएल के लोहा को अवैध तरीके से बोकारो ले जाया जा रहा है।सूचना के आधार पर डीएसपी निशा मुंर्मु शनिवार देर रात महुदा थाना क्षेत्र में छापेमारी की।धनबाद बोकारो मुख्य मार्ग पर लोहा लदा एक टेम्पो देखा गया।टेम्पो में लदे लोहा की जांच करने पर पाया गया कि अवैध तरीके से लोहा बोकारो ले जाया जा रहा है।डीएसपी ने लोहा लदे टेम्पो को जपत कर महुदा थान को सौप दिया।वही मौके से दो लोहा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।अवैध लोहा कारोबार में जुड़े अन्य लोगो का पता लगाने में में पुलिस जुट गई है।
More Stories
किसान आंदोलन के समर्थन मे 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस के अवसर पर राजभवन के समक्ष विराट जमावड़ा – सीटू
प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
न्यूनतम तापमान में 2 से तीन डिग्री गिरावट की संभावना