
ड्राई रन कर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया का लिया गया जायजा
चाईबासा:- देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से दो कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी गई है जिसके बाद अब देश में जल्द ही कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया जाएगा हालांकि इससे पहले ही कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन का आयोजन किया जा रहा है। चाईबासा समेत झारखंड के सभी जिलों में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन आयोजित किया गया। चाईबासा सदर अस्पताल, सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर ड्राइ रन आयोजित किया गया। ड्राई रन के दौरान सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े पदाधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
ड्राई रन आयोजित करने के लिए सदर अस्पताल में 03 कमरों में पूर्वाभ्यास के लिए तैयार किए गया था पहले कमरे में निबंधित व्यक्ति द्वारा अपना पहचान पत्र दिखलाया गया। निबंधित व्यक्ति की पहचान के लिए उनके पहचान पत्र से सिस्टम में मिलान कर उसकी जांच विभाग से जारी एप के माध्यम से की गयी तथा संबंधित व्यक्ति को प्रतीक्षा करने हेतु कहा गया। इसके अगले कमरे में टीका लगाने का वैक्सीन रुम बनाया गया था, इस कमरे में टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी की गयी। इसके बाद उस व्यक्ति को अगले कमरे में बने ऑर्ब्जबेशन हॉल में रखा गया। करीब 30 मिनट तक वैक्सीन लिए व्यक्ति की निगरानी की जाएगी। इस दौरान यदि थोड़ी बहुत भी कोई दिक्कत आती है तो तत्काल उनको अस्पताल में बने विशेष वॉर्ड में ले जाया जाएगा। यदि सब कुछ सामान्य रहा तो उनको घर भेज दिया जाएगा।
More Stories
उपायुक्त की अध्यक्षता में जमशेदपुर एयरपोर्ट के संबंध में एरोड्राम कमिटी की बैठक
अतिक्रमण के विरूद्ध की गई कार्रवाई, 8 दुकानों को हटाया गया
बाल तस्करी एवं बाल विवाह को रोकने के लिए राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन