झांसी के नये मंडलायुक्त डॉ़ आर्दश सिंह ने संभाला पदभार

झांसी:- उत्तर प्रदेश के झांसी में नवागंतुक मंडलायुक्त डॉ़ आर्दश सिंह ने गुरूवार को पदभार ग्रहण कर लिया।

यहां सर्किट हाउस में मंडलायुक्त के आगमन पर अपर आयुक्त प्रशासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, संयुक्त विकास आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात नवागत मंडलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय के कक्ष में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने उपस्थित मंडलीय अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत आयुक्त कार्यालय परिसर का भ्रमण कर परिधि में स्थित समस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया और सभी पटलों पर कर्मचारी उपस्थित पाये गये।

नवागत मंडलायुक्त का जन्म 13 दिसंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था। एमबीबीएस करने के बाद लोगों की सेवा करना इन्होंने अपना उद्देश्य बनाया। इसके बाद सिविल सेवा परीक्षा पास की। डॉ आदर्श ने सर्वप्रथम जिलाधिकारी के रूप में चित्रकूट का चार्ज लिया, फिर कन्नौज के डीएम बनाये गये। इसके बाद वह स्पेशल सेक्रेटी ट्रांसपोर्ट के बाद यूपी रूरल डेवलपमेंट-मिशन डायरेक्टर राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, यूपी शुगर इंडस्ट्रीज और केन डेवलपमेंट विभाग में भी स्पेशल सेक्रेटरी रहे। इनकी कार्यशैली को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्हें अपना विशेष सचिव नियुक्त किया।

नवागत मंडलायुक्त को आयुक्त कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अपर आयुक्त प्रशासन ने फूलों का बुके भेंट कर स्वागत किया और जनपद झांसी के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *