
चतरा:- आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसडीपीओ अविनाश कुमार ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद एसडीपीओ ने स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद थाना प्रभारी लव कुमार ने भी रक्तदान किया।
इनके अलावे अस्पताल के निदेशक विनय कुमार केसरी, डॉ नितिन कुमार, प्रबंधक हितेश कुमार समेत अन्य रक्तविरों ने अपना रक्त दान दिया। रक्तदान के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्त दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं होता है। आपके दान किए हुए रक्त से किसी की जान बचाई जाती है। अस्पताल के निदेशक जीएस राजू ने बताया कि जिले में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि अस्पताल अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए नियमित रूप से अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
More Stories
ज्ञान का अर्थ पर्वत का शिखर नहीं, समुद्र की तलहटी है -गीत चतुर्वेदी
जनता को निर्भीक करें मुख्यमंत्री जी उद्योगपति स्वतः निर्भीक हो जाएंगे-दीपक प्रकाश
पीएम मोदी के पास किसानों की समस्या के निदान के लिए समय नहीं है- शरद पवार