
ग्रामीण ठंड में घर में दुबके, मदद के लिए कोई नहीं आया
रांची:- रांची के मांडर थाना क्षेत्र में एक ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार कई यात्री घायल हो गये। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे जामताड़ा के कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी की नजर घायलों पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपने वाहन को रोक घायलों का प्राथमिक उपचार कर मानवता का परिचय दिया। लेकिन इस दौरान आसपास के ग्रामीण ठंड में अपने घरों में दुबके रहे, वहीं रास्ते से गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति ने अपनी गाड़ी तक नहीं रोकी। बाद मे डॉक्टर विधायक ने ही अपना फर्ज निभाया और प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों उठाकर बस से रवाना किया और रिम्स में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम मांडर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। बताया गया है कि 16 लोगों को लेकर जा रहा ऑटो पलट अचानक पलट गया, इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के 7 मिनट बाद ही विधायक डॉ इरफान अंसारी उस रास्ते से गुजर रहे थे। इस दौरान किसी ने भी अपनी गाड़ी रोक कर घायलों को मदद नहीं पहुंचायी, लेकिन विधायक हादसे को देखकर तुरंत रूके और घायल मां एवं बच्चों की चीख सुनकर मानवता का परिचय देते हुए और डॉक्टर होने का फर्ज निभाते हुए सभी घायलों को सुरक्षित गाड़ी से निकाला, प्राथमिक उपचार के उन्हें रिम्स भेजा गया। विधायक ने खुद सभी के घरवालो को हादसे सूचना दी और थाना से बात कर मौके पर बुलाया और जरूरी दिशा निर्देश दिया।
बाद में मौके पर पहुंची भीड़ को विधायक ने फटकार लगाते हुए कहा कि मुसीबत के समय तुरंत सभी लोगों को बाहर आकर उनकी मदद करनी चाहिए थी। मौके पर उपस्थित गांव वाले ने विधायक से माफी भी मांगी और कहा कि वे सभी थोड़ा डर से गए थे, परंतु उनके जज्बे को देखकर आज फिर से इंसानियत पर भरोसा जाग गया।
विधायक ने सभी घायलों को रिम्स भेज कर उनकी इलाज की समुचित व्यवस्था को लेकर फोन से मॉनिटरिंग भी करते और रिम्स प्रशासन को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
More Stories
अपराधियों ने हमला किया, बाल-बाल बचे ग्रामीण
एक सदी से लगी भूमिगत आग और माइनिंग के कारण धनबाद दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल
पांचवीं बार मदरसों की जांच का विरोध करेंगें शिक्षक मदरसा शिक्षक सीएम से मिले, न्याय की मांग