लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस को शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं जनता से नियमों का पालन कर सुरक्षित तरीके से पर्व मनाने की अपील करते हुए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना मूर्ति विसर्जन करने और ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर से यात्रा न करने करने को कहा गया है।
राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ शांति व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गयी। कुमार ने कहा कि वर्चुअल बैठक में पुलिस अधिकारियों से त्योहारों को शांतिवपूर्वक तरीके से संपन्न हों, इसके लिये जरूरी उपाय करने को कहा गया।
सभी अधिकारियों से इस दौरान भ्रमणशील रहने को कहा गया है। लोगों से अपील की गयी है कि वे मूर्ति विसर्जन इको फ्रेंडली तरीके से करें। साथ ही लोग ट्रैक्टर ट्रॉली से सफर न करें क्योंकि ये सुरक्षित नहीं है।