छपरा:- जिलाधिकारी डा नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण में तेजी लायें और प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ विडियो काॅन्फ्रेंस की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत से कम से कम तीस लोगों का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पहली बार प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जोड़ा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिदिन संध्या में एमओआईसी के साथ बैठक कर समीक्षा करें और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने अधीनस्थ प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों, पर्यवेक्षक, बीएचएम, जीविका दीदी, विकास मित्र, आशा को लगाये और टीकाकरण के अभियान को गति दें। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन पंद्रह हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह 10ः00 बजे विडियो काॅन्फ्रेंस के जरिए मैं स्वयं समीक्षा करुंगा। इसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओआईसी, डीपीएम जीविका, वीएचएम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिले में भी विगत कुछ दिनों से कोविड के पाॅजीटिव मामले बढ़ रहे हैं। अभी होली का त्योहार है, जिसमें बाहर से बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने बाहर से आये लोगों की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एकमा, नगरा और लहलादपुर प्रखंड में टीकाकरण की अच्छी उपलब्धता पर सराहना की। वहीं, मशरक, गड़खा, दिघवारा, दरियापुर, सोनपुर और मढ़ौरा में लक्ष्य के अनुरुप टीकाकरण नहीं कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की और 31 मार्च तक लक्ष्य प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 31 मार्च तक पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण का कार्य करा लेने का निर्देश दिया।
More Stories
भोजपुर में मॉब लिंचिंग :बुजुर्ग की हत्या करने वाले विक्षिप्त को उग्र भीड़ ने जिंदा जलाया
बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था मरणासन्न स्थिति में : तेजस्वी
बक्सर में नमामि गंगे ने निर्मल गंगा अभियान को ले शुरू किया पेन्टिंग अभियान