
नई दिल्ली:- फेस्टिव सीजन के दौरान रिलायंस जियो ने टेलीकॉम मार्केट में भी प्रतियोगिता को बढ़ा दिया है। जियो ने अपने ग्राहकों को दिवाली का उपहार प्रदान किया गया है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली टेलीकॉम कंपनी ने तीन नये ऑल इन वन प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी के तीनों नये प्लान्स 336 दिनों की मान्यता संग आते हैं और इनमें यूजर्स को भिन्न-भिन्न डेटा और लाभ प्राप्त होते हैं।
जियो का 1001 रुपये वाला ऑल-इन-वन प्लान
बता दें कि जियो का यह प्लान कुल 49 जीबी हाई-स्पीड डेटा पूरे 336 दिनों हेतु प्रदान करता है और रोज 150 एमबी डेटा यूजर्स को मिलता है। रोज 100 एसएमएस के सिवा प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग एवं शेष नेटवर्क्स पर कॉलिंग हेतु 12000 मिनट मिलते हैं। साथ ही यह प्लान जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है। आपकी जानकारी हेतु बता दें कि जियो ने ये नये प्लान केवल जियो फोन यूजर्स हेतु हैं। स्मार्टफोन यूजर्स हेतु कंपनी पहले से ही अनेक ऑल इन वन प्लान ऑफर करती है।
More Stories
शहर काजी से मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
“रोको-टोको” कार्यक्रम के तहत चला सघन वाहन जांच अभियान
नवनिर्मित कूप धंसने से पांच मजदूर दबे, एक की मौत