बेगूसराय:- बिहार में बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दिव्यांग की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि रचियाही गांव के कचहरी टोला में मंगलवार की रात 300-400 की संख्या में ग्रामीण जमा होकर सड़क निर्माण के लिये पंचायत कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में ही अनिल राय और मुन्ना राय ने जमीन का अतिक्रमण कर लिया। ग्रामीण अनिल राय और मुन्ना राय से अतिक्रमित जमीन छोड़ने के लिये कह रहे थे तभी कुछ लोगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान गोली लगने से दिव्यांग शत्रुध्न पासवान (55) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
More Stories
बिशप एवं पादरियों के द्वारा दायर मामला खारिज
कोरोना संक्रमित मृतक के परिजन आपदा राहत राशि से बंचित
खाद्यान्न आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर दुकानदार पर होगी कार्यवाई