
भागलपुर:- भागलपुर में काली पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। शहर में एक सौ से अधिक स्थानों पर विभिन्न समितियों की ओर से मांं काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ की जाती है।
जिला प्रशासन के द्वारा इस बार कोविड-19 को लेकर काली पूजा के लिए विशेष तैयारी की गई है। एनजीटी के गाइडलाइन के तहत इस बार प्रतिमा का विसर्जन गंगा नदी में नहीं होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से गंगा के किनारे मुसहरी घाट पर दो बड़ा तालाब बनाया गया है, जहां प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। डीएम प्रणव कुमार ने शनिवार को अधिकारियों के साथ उक्त स्थल का जायजा लिया।
उनके साथ नगर आयुक्त जे.प्रियदर्शिनी, सदर एसडीओ आशीष नारायण, उप नगर आयुक्त स्त्येन्द्र प्रसाद वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को प्रतिमा विसर्जन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिमा विसर्जन के बाद तुरंत ही उनका डिस्पोजल के साथ रौशनी की व्यवस्था और तालाब में पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
More Stories
बिहार में कोरोना से एक और मरीज ने तोड़ा दम, संक्रमित मामले बढ़कर हुए 2,59,072
पश्चिम चंपारण में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से अपराधियों ने की 2 लाख की लूट, तलाश जारी
पटना: कोर्ट के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बाइक सवार हमला कर हुए फरार