रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया एवम कनीय अभियंता से की गई वसूली ा
मेदिनीनगर:- सरकारी योजनाओं में अनियमितता को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन हमेशा से सख्त रहा है। इसी कड़ी में पलामू जिले के पड़वा प्रखंड के पंडवा पंचायत में मनरेगा एवं 14वें वित्त आयोग में कार्य से अधिक राशि की निकासी के आरोप में ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया एवं कनीय अभियंता पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाई की गई है। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
बताते चलें की पड़वा पंचायत में मनरेगा एवं 14वें वित्त आयोग की योजना में अनियमितता की शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी। जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए निदेशक डीआरडीए पलामू की अध्यक्षता में जांच दल गठित की गई तथा मामले की जांच की गई।
जांचोपरांत अनियमितता की पुष्टि हुई एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य से अधिक निकासी की गई राशि 12प्रतिशत ब्याज के साथ कुल राशि 2,18,660 रुपये की वसूली की कार्रवाई ग्राम रोजगर सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया एवं कनीय अभियंता पंडवा पर की गई। इसके अलावा 14 योजनाओं में पायी गयी अनियमितता के लिए पर्यवेक्षण की कमी को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंडवा से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
More Stories
बिहार में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना संक्रमण, मिले रिकॉर्ड 4157 पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ी मनिकपुरी पनिका समाज के चैन दास का निधन,शोक
चार लड़कियां मानव तस्करों के चंगुल से बची